नालंदाः लॉकडाउन के बावजूद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. हालांकि, जिले में एक तरफ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. तो वहीं, दूसरी ओर मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट रहे हैं. गुरुवार को एक और प्रवासी मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है.
नालंदा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 80, अब तक 58 मरीज हुए स्वस्थ - सिविल सर्जन डॉक्टर राम सिंह
प्रवासी मजदूरों की तबीयत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. गुरुवार को कोरोना की जंग लड़ रहे 10 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जिनमें एक प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है. जिले में अब तक 58 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर तमिलनाडु के सलेम से आया था, जो हरनौत का रहने वाला है. प्रशासन की तरफ से उसे हरनौत स्थित क्वॉरेंटाईन सेंटर में रखा गया है. जहां से उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया. नालंदा के सिविल सर्जन डॉक्टर राम सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रवासियों के आगमन के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हाल के दिनों में जितने भी कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें अधिकांश प्रवासी मजदूर हैं.
58 लोग हो चुके हैं स्वस्थ
जिले में प्रवासी मजदूर के आगमन के पहले पाए गए सभी 36 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, प्रवासी मजदूरों की तबीयत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. गुरुवार को कोरोना की जंग लड़ रहे 10 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जिनमें एक प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल है. जिले में अब तक 58 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी भी 22 लोगों का इलाज जारी है.