नालंदा: बिहार शरीफ के उच्च माध्यमिक विद्यालय (साठोपुर) की एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं. इसके बाद स्कूल परिसर में दहशत फैल गया. इस मामले की जानकारी के बाद शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. वहीं, पूरे विद्यालय परिसर को सैनेटाइज करने का काम किया गया. हालांकि, शिक्षिका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.
महिला शिक्षक निकली कोरोनो पॉजिटिव
बताया जाता है कि महिला शिक्षक की तबीयत खराब होने के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. एक दिन पहले विद्यालय में ड्यूटी पर मौजूद थी. जिसके कारण विद्यालय के अन्य शिक्षकों और छात्र-छात्राएं भी संपर्क में आए हैं. बता दें कि स्कूल में 500 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं.