बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के मामले में राज्य में पहले स्थान पर पहुंचा नालंदा, संक्रमितों की संख्या हुई 31

बुधवार को नालंदा में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 31 हो गई है. बता दें कि दुबई से आए एक कोरोना संक्रमित मरीज के कारण मामला काफी बिगड़ गया.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 23, 2020, 4:22 PM IST

नालंदाः पूरा देश कोरोना महामारी की वजह से परेशान है. राज्य में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसी क्रम में जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है. जिससे ये कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में राज्य में नालंदा पहले स्थान पर पहुंच गया है.

दुबई से लौटे युवक की वजह से बिगड़ा मामला
बुधवार को नालंदा में कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 31 हो गई है. बता दें कि दुबई से आए एक कोरोना संक्रमित मरीज के कारण मामला काफी बिगड़ गया और इसका चेन बढ़ता गया. हालांकि दुबई से आया कोरोना मरीज अब ठीक हो गया है. उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन 14 दिन तक उसे होम क्वारेंटाइन में रहना होगा.

कोरोना मरीजों के मामले में राज्य में पहले स्थान पर पहुंचा नालंदा

लॉकडाउन का पालन करने की अपील
बता दें कि दुबई से आए युवक से उसकी पत्नी, पिता अन्य रिश्तेदार और सदर अस्पताल के एक चिकित्सक संक्रमित हो गए हैं. प्रशासन इस चेन को तोड़ने की लगातार कोशिश कर रहा है, जिसके तहत सभी संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया है. इस मामले में प्रशासन ने करीब पंद्रह सौ लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा है, जिसमें अधिकांश लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details