पटना/नालंदा: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दो और मरीजों की जांच पॉजिटिव आई है. वहीं, सरकार की बेचैनी बढ़ाती जा रही है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल जब से कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया है, तब से यहां मरीजो की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
बिहार में सबसे कम उम्र की महिला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 11 - बिहार में कोरोना वायरस से मौते
बिहार के मरीजों में कोरोना पॉजिटिव में इजाफा होने से सरकार और डॉक्टर दोनों परेशान हैं. अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बिहार में 11 हो गई है. वहीं, जांच टीम का दावा है कि मरीजों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होगी.
मरीजों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी
डॉक्टरों लगातार ये कोशिश कर रहे है कि किसी भी तरह मरीजों के साथ कोई अनहोनी न हो. मरीजों में कोरोना पॉजिटिव में इजाफा होने से सरकार और डॉक्टर दोनों परेशान हैं. अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बिहार में 11 हो गई है. वहीं, जांच टीम का दावा है कि मरीजों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होगी.
आईसोलेशन वार्ड में चल रहा है ईलाज
बिहार में कोरोना ग्रसित मरीजों की संख्या अभी कितनी बढ़ेगी, ये कहना मुश्किल है. बीती रात आरएमआरआई संस्थान में कुल जांच 161 हुई, जिसमें 159 मरीज निगेटिव पाये गए और 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दोनों महिलाएं हैं, जिनमें एक की उम्र 24 साल, तो दूसरी की उम्र 30 साल बतायी जा रही है. इन दोनों को एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.