नालंदाःजिले में जल्द ही कोरोना की जांच शुरू की जाएगी.कोरोना वायरस के जांच के लिए अब पटना नहीं जाना होगा. राज्य सरकार की और से जारी निर्देश के बाद अब नालंदा में इसकी जांच शुरू की जा रही है. अब तक कोरोना के जांच के लिए यहां सैंपल लिया जाता है और उसको जांच के लिए पटना भेजा जाता था. लेकिन अब बिहार शरीफ के सदर अस्पताल के टीबी वार्ड में कोरोना की जांच शुरू किया जा रहा है. इसके लिए टू नेट मशीन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
अब नालंदा में भी होगी कोरोना की जांच, काम शुरू - नालंदा में शुरू होगा कोरोना का जांच
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बिहारशरीफ में कोरोना के जांच के लिए काम शुरू कर दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर नालंदा में कोरोना वायरस की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा.
नालंदा में शुरू होगा कोरोना का जांच
नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बिहारशरीफ में कोरोना के जांच के लिए काम शुरू कर दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर नालंदा में कोरोना वायरस का जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल 40 लोगों के सैंपल की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर किसी मरीज में कोरोना वायरस का लक्षण पाया जाता है तो उसके कंफर्मेशन के लिए पटना भेजा जाएगा. जो व्यक्ति नेगेटिव होंगे उसके लिए नेगेटिव मान्य होगा.
प्रतिदिन 40 सैंपल की होगी जांच
वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के जांच के लिए किट उपलब्ध होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा. जांच के लिए चिकित्सक और लैब टेक्नीशियन की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है.