नालंदा:बिहार शरीफ विधानसभा अंतर्गत महल पर वार्ड नंबर-33 में विधायक डॉ. सुनील कुमार के द्वारा कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 100 से अधिक मरीजों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया.
नालंदा: कोरोना जांच के लिए लगाया गया शिविर, 100 से अधिक लोगों का लिया गया सैंपल - nalanda news
बिहारशरीफ में कोरोना महामारी को लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 100 से अधिक लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया.
इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. विधायक ने कहा कि हम लगातार जागरुकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
कोरोना हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत
विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए हमने कोरोना हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की. उन्होंने लोगों से घरों में रहने, बेवजह घर से ना निकलने, मास्क का प्रयोग करने और लोगों से कम से कम 2 गज की दूरी आवश्य रखने की अपील की है.