बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: तेजी से फैल रह कोरोना संक्रमण, जिला प्रशासन ने लोगों को छोड़ा भगवान भरोसे - कोरोना संक्रमण

जिले के कमरुद्दीन गंज मोहल्ले में काफी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसको लेकर पूरे मोहल्ले में भय और दहशत का माहौल है.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Jul 14, 2020, 5:44 PM IST

नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में कोरोना संक्रमण कहर बन कर टूटा है. इस मोहल्ले में अबतक करीब 50 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन सरकारी व्यवस्था के नाम पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया गया है. वार्ड संख्या 24 के वार्ड पार्षद नीरज कुमार ने भी आरोप लगाया है कि लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.

जिले के कमरुद्दीनगंज मोहल्ले में बढ़ रहे कोरोना के मामले के बाद प्रशासन ने इलाके की बैरिकेडिंग कर छोड़ दिया है. वार्ड पार्षद ने कहा कि इस इलाके में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसी स्थिति में भी सेनेटाइजेशन का काम सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं नगर निगम को जब भी सेनेटाइज करने के लिए कहा जाता है तो दवा उपलब्ध नहीं होने की बात कही जाती है.

कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका
वार्ड पार्षद ने कहा कि इस मोहल्ले में सोमवार की शाम 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. लेकिन अभी तक कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज को लेकर ना तो स्वास्थ्य विभाग और ना ही जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था की गई है. इलाके के लोगों को कोई पूछने तक नहीं आया है. सभी संक्रमित लोगों के परिजनों का सैंपल लिया जाना है या नहीं लिया जाना इस बारे में भी कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण कोरोना संक्रमण का मामला और भी बढ़ने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details