नालंदा: जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां लगभग 1000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना का खतरा अब आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी, कर्मी, बैंक में भी तेजी से दस्तक दे रहा है. ऐसे में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. जिला समाहरणालय में भी शनिवार को सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
कोरोना से 6 लोगों की हुई है मौत
जुलाई माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. महज इस माह में अब तक नालंदा में 700 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं छह लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. नालंदा में विगत 29 मार्च से कोरोना संक्रमण का जांच का काम शुरू किया गया था. इस दौरान जिले में जून माह तक 229 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन जुलाई माह में 18 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुआ और नालंदा का आंकड़ा 1000 के पार कर चुका है.