बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण, 6 लोगों की हो चुकी है मौत

नालंदा जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महज इस माह में अब तक नालंदा में 700 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 6 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

etv bharat
कोरोना संक्रमण के मामले में हो रही तेजी से वृद्धि.

By

Published : Jul 18, 2020, 3:57 PM IST

नालंदा: जिले में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. यहां लगभग 1000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना का खतरा अब आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी, कर्मी, बैंक में भी तेजी से दस्तक दे रहा है. ऐसे में कोरोना के खतरे को कम करने के लिए सैनिटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. जिला समाहरणालय में भी शनिवार को सैनिटाइजेशन का काम किया गया.


कोरोना से 6 लोगों की हुई है मौत

जुलाई माह में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. महज इस माह में अब तक नालंदा में 700 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं छह लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. नालंदा में विगत 29 मार्च से कोरोना संक्रमण का जांच का काम शुरू किया गया था. इस दौरान जिले में जून माह तक 229 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन जुलाई माह में 18 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुआ और नालंदा का आंकड़ा 1000 के पार कर चुका है.


सरकारी कार्यालय भी आए कोरोना के जद में

बिहार शरीफ समाहरणालय के भू अर्जन कार्यालय, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, नगर निगम, बिहार थाना, सोहसराय थाना, लहेरी थाना, बेन थाना, एकंगर सराय थाना, व्यवहार न्यायलय, सहित अन्य कई सरकारी कार्यालय कोरोना कि जद में आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details