बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 11 नए संक्रमितों की पुष्टि - नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था

रविवार को नालंदा जिले में आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अस्थामा प्रखंड के पांच, चंडी प्रखंड के पांच और कराए परशुराय प्रखंड के एक मरीज है. जो कि प्रवासी मजदूर है. इसमें सूरत के सात, दिल्ली के दो, राजस्थान के 1 और महाराष्ट्र के 1 है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 11, 2020, 12:27 PM IST

नालंदा:जिले में रविवार की देर शाम आई कोरोना पॉजिटिव 11 मरीजों की खबर के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. जिले में इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है. हालांकि 36 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं. ये अपने घर वापस लौट गए हैं. लेकिन नालंदा में कोरोना वायरस का खतरा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के अपने घरों की वापसी के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि शुरू होने लगी है.

गुजरात, दिल्ली और राजस्थान से आए थे वापस
रविवार को नालंदा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अस्थामा प्रखंड के पांच, चंडी प्रखंड के पांच और कराए परशुराय प्रखंड के एक मरीज है जो कि प्रवासी मजदूर है. इसमें सूरत के सात, दिल्ली के दो, राजस्थान के 1 और महाराष्ट्र के 1 प्रवासी मजदूर है. सभी रेड जोन इलाके से नालंदा पहुंचे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मजदूरों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. जिसके कारण कोरोना चेन बनने की उम्मीद कम नजर आ रही है. बताया जाता है कि प्रवासियों के वापस लौटने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से किया गया. इस वजह से कोरोना की चेन नहीं बन पाई. नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती थी. चिकित्सकों की मानें तो कोरोना जांच का दायर को भी बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का ममला
प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद नालंदा में तेजी से कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. अब तक 14 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसके बाद सरकार के निर्देश पर नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृध किया जा रहा है. ताकि मरीजों के बढ़ने के बाद उनका समुचित इलाज हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details