बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पावापुरी में ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण, डीएम ने किया निरीक्षण - ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट

पावापुरी में ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण के लिए पूर्व में ही भू-अर्जन किया गया था. डीएम ने इसको लेकर स्थल का निरीक्षण किया.

Oxygen storage plant in nalanda
Oxygen storage plant in nalanda

By

Published : May 25, 2021, 4:46 PM IST

नालंदा:कोविड-19 की दूसरे लहर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इलाज के लिए जहां मरीजों को दिक्कतें आयी. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजनकी किल्लत के कारण कई लोगों की मौत हो गई. लिहाजा अब ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट तैयार किया जा रहा है. ताकि भविष्य में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की किल्लत से जान न गंवाना पड़े.

यह भी पढ़ें- केंद्र ने बढ़ाई बिहार की ऑक्सीजन आवंटन सीमा, अब प्रदेश को 274 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी आपूर्ति

ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण
नालंदा जिले के सबसे बड़े पावापुरी मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. इस ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का निर्माण बिहार मेडिकल सर्विसेस एन्ड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन द्वारा कराया जा रहा है. ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट के निर्माण का काम शुरू हो गया है. इसके निर्माण के लिए पूर्व में ही भू-अर्जन किया गया था.

स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण
नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज निर्माणाधीन स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इसके साथ ही सरकार द्वारा विम्स में एक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट संस्थापित करने की भी स्वीकृति दी गई है. जिसके निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में प्राचार्य, अधीक्षक विम्स, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर सहित निर्माण एजेंसी के अभियंता गण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details