बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः बदमाशों का पीछा कर रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, दो पुलिसकर्मी घायल - लहेरी थाना

बदमाशों का पीछा करते समय हुए बीच सड़क हादसे में सिपाही संतोष की मौत हो गई. वहीं, पीछा कर रहे दो पुलिस कर्मी घायल हो गए.

सिपाही की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Oct 27, 2019, 12:30 PM IST

नालंदाः जिले में थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले के पास सड़क दुर्घटना में लहेरी थाना में पदस्थापित संतोष कुमार सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई. साथ में दो अन्य बाइक सवार पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. घायल पुलिस कर्मियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बदमाशों का पीछा कर रहे थें सिपाही.

पीछा करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर इलाके में कुछ बदमाश बाइक से भागने के फिराक में थे. सूचना मिलने पर संतोष कुमार साथ ही एक और बाइक पर सवार दो पुलिस कर्मी बदमाशों का पीछा करने के निकले. पीछा करते समय कागजी मोहल्ले के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना में सिपाही संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे बाइक पर सवार दो सिपाही जख्मी हो गए.

मृतक सिपाही

2015 बैच का जवान था मृतक

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में गम का माहौल रहा. वहीं, दीपावली की तैयारि कर रहे संतोष के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक 2015 बैच का जवान था. वह जिले के हरनौत थाना क्षेत्र नियामतपुर गांव का रहने वाला था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details