बिहार

bihar

ETV Bharat / state

6 फरवरी को किसान संगठनों का चक्का जाम, कांग्रेस ने किया समर्थन - बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास

बिहार कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रभारी भक्त चरण दास आज बिहारशरीफ पहुंचे. कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के तहत 6 फरवरी को चक्का जाम आंदोलन की घोषणा की है. जिसका बिहार कांग्रेस प्रभारी ने समर्थन करने की बात कही है.

भक्त चरण दास पहुंचे बिहारशरीफ
भक्त चरण दास पहुंचे बिहारशरीफ

By

Published : Feb 5, 2021, 4:50 PM IST

नालंदा: कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के तहत 6 फरवरी को चक्का जाम आंदोलन की घोषणा की है. जिसका बिहार कांग्रेस प्रभारी ने समर्थन करने की बात कही है. पार्टी के सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिला भ्रमण कर रहे बिहार कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रभारी भक्त चरण दास आज बिहारशरीफ पहुंचे. शहर के धनेश्वर घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने किसानों के चक्का जाम आंदोलन के समर्थन करने की बात कही.

भक्त चरण दास पहुंचे बिहारशरीफ

की जा रही है हिंसात्मक कार्रवाई
भक्त चरण दास ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों के हित के लिए कोई ध्यान नहीं है. उन्हें किसी प्रकार के आंदोलन से फर्क नहीं पड़ रहा है. उल्टे भारत सरकार द्वारा किसानों पर हिंसात्मक कार्रवाई की जा रही है. पानी का बौछार किया जा रहा है. उन्हें देशद्रोही साबित करने की कोशिश की जा रही है.
देश के मान सम्मान का प्रतीक तिरंगा का लाल किला पर अपमान किया गया. केंद्र सरकार ने फिर भी कार्रवाई नहीं की. केंद्र सरकार पर तिरंगे के अपमान से कोई फर्क नहीं पड़ता.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- बांका: नक्सलियों की साजिश नाकाम, STF की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

कार्यकर्ताओं से की अपील
कार्यक्रम के दौरान भक्त चरण दास ने बिहार में कांग्रेसियों के अंदर जान फूंकने की कोशिश की. पूरे राज्य में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगे आने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details