बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नीतीश कुमार के 'सबका साथ सबका विकास' पर कांग्रेस ने उठाये सवाल - Bihar news

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं. अपने समर्थकों का विकास कर रहे हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक

By

Published : May 3, 2019, 6:48 PM IST

नालंदा: जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई. इसमें कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान महागठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद के समर्थन में चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाने का आह्वान किया गया.


वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किसी भी प्रकार के विवाद से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार महागठबंधन प्रत्याशी के साथ है. पूरे तन मन धन के साथ चुनावी मैदान में लगी हुई है. समस्तीपुर लोकसभा चुनाव का प्रभारी होने के कारण मैं स्वयं नहीं था. लेकिन अब मैं लगातार नालंदा से महागठबंधन उम्मीदवार के साथ काम कर रहा हूं.

नीतीश कुमार पर बोला हमला
बैठक के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष कहलाते हैं. लेकिन उनके ही संसदीय क्षेत्र में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुए हैं. जिसमें से 15 प्रत्याशी उनके समाज से ही आते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि वो किस प्रकार का विकास कर रहे हैं. वह सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं, अपने समर्थकों का विकास कर रहे हैं या फिर ललन सिंह का विकास कर रहे हैं.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष और महागठबंधन उम्मीदवार का बयान

कांग्रेस का मिल रहा है साथ
वहीं, महागठबंधन उम्मीदवार अशोक कुमार आजाद ने कहा कि वे लगातार सबका साथ सबका विकास का नारा को बुलंद कर रहे हैं और उन्हें नालंदा के लोगों का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है. कांग्रेस के साथ मिलने के सवाल पर कहा कि यह विरोधियों का दुष्प्रचार था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ उन्हें मिल रहा है और सब लोग चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details