नालंदा:बिहार में स्वास्थ व्यवस्था को लेकर सरकार और उनके मंत्री भले ही बड़े बड़े करते हैं लेकिन उसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है.आप यहां की स्वास्थ व्यवस्थाओं को देखकर चौक जाएंगे. ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा सदर अस्पताल (Nalanda Sadar Hospital) का है. जहां की स्वास्थ व्यवस्थाओं को देखकर चौक जाएंगे. यहां एक मात्र आईएसओ प्रमाणित अस्पताल है. जहां की स्वास्थ व्यवस्थाएं बिल्कुल चौपट है.
इसे भी पढ़ेंः VIDEO : ये है बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल, OPD में कुत्तों का बसेरा, डॉक्टर नदारद
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहीः स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव व्यवस्था को सुधारने के लिए भले अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और बैठक भी कर रहे हैं. यहां न तो मरीजों का समय से इलाज होता है न ही उन्हें दवा के साथ सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. हाल ही में जिला प्रशासन, पटना से स्वास्थ विभाग की टीम और विदेशी टीम भी यहां आकर स्वास्थ व्यवस्था को लेकर चर्चा किया. बावजूद लोगों को स्वास्थ सुविधाएं नहीं मिल पाने की वजह से उन्हें निजी क्लीनिक में इलाज कराने के लिए रुख करना पड़ता है. जिससे ज्यादा पैसे भी खर्च होते हैं.