बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर कोचिंग संचालकों ने सरकारी आदेश की उड़ाई धज्जियां, अभी भी खुले हैं कई संस्थान

कोचिंग खुले रहने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही बिहार थाना के सब इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ धनेश्वर घाट पहुंचे. जहां उन्होंने सारे खुले हुए कोचिंग को बंद करवाया.

nalanda
नालंदा में कोचिंग संस्थान

By

Published : Mar 16, 2020, 6:14 PM IST

नालंदा: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने अलर्ट जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य के सभी कोचिंग, स्कूल और शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद रखना है. बावजूद इसके बिहारशरीफ के कई कोचिंग संचालक सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जहां वे अपने कोचिंग को खुलेआम चला रहे हैं.

पुलिस ने बंद करवाई क्लासेज
कोचिंग खुले रहने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही बिहार थाना के सब इंस्पेक्टर मो. रिजवान अहमद अपने दल बल के साथ धनेश्वर घाट पहुंचे. जहां उन्होंने सारे खुले हुए कोचिंग को बंद करवाया. साथ ही सख्त हिदायत दी कि यदि कोचिंग संचालकों ने सरकारी आदेश का अनुपालन नहीं किया तो उन पर सख्त करवाई होगी.

देखें रिपोर्ट

'कोचिंग संचालकों को मिली चेतावनी'
पुलिस ने कोचिंग संचालकों को चेतावनी देकर कहा कि सरकार के निर्देश का पालन करें, ताकि लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकें. साथ ही इसके उपाय के बारे में भी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details