नालंदा : देश दुनिया को शांति का मार्ग दिखाने के उद्देश्य से रत्नागिरी पर्वत स्थित विश्व शांति स्तुप तक पहुंच मार्ग को और सुगम बनाने के उद्देश्य से 8 सीटर रोपवे बन कर तैयार हो गया है. लंबे समय बाद इंतजार की धडियां अब खत्म होने जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 मार्च को इसका उद्घाटन करेंगे. विभागीय स्तर पर जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
वर्तमान रोपवे जो कि सिंगल सीटर है, यह खुली होने के कारण पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. वर्तमान रोपवे से विश्व शांति स्तूप जाने के लिए 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिये प्रतिबंधित है. जिसके चलते हमेशा ही अपने परिवार व बच्चे के संग आये पर्यटकों को परेशानी व मायूसी होती थी लेकिन नया 8 सीटर रोपवे, केबिननुमा के साथ-साथ पारदर्शी भी है.