नालंदाः जिले में गंगा का पानी राजगीर तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. दरअसल गंगाजल उद्वहन परियोजना के तहत गंगा के पानी को राजगीर के घोड़ा कटोरा लाया जाना है. इसके लिए घोड़ा कटोरा में एक विशाल जलाशय का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही वाटर ट्रिटमेंट प्लांट और क्वालिटी चेक की भी व्यवस्था की जाएगी.
मुख्यमंत्री करेंगे हवाई सर्वेक्षण
इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को राजगीर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. यहां वह घोड़ा कटोरा जलाशय का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके साथ ही स्थल का भी निरीक्षण किया जाना है.
डीपीआर तैयार
डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि परियोजना को जल संसाधन विभाग की ओर से पूरा किया जाना है. जिसका डीपीआर बनकर तैयार है. वहीं, मुख्यमंत्री की ओर से निरीक्षण करने के बाद काम में तेजी आने की उम्मीद है. परियोजना के पूरा होने से राजगीर और आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी. वहीं, इसके साथ ही पड़ोसी जिला नवादा और गया में भी गंगा का पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा.
जुड़ेगा नया अध्याय
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस परियोजना को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परियोजना को लेकर पहले भी कई बार निरीक्षण कर चुके हैं. परियोजना के पूरा होने से बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय जुडे़गा.