नालंदा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारइन दिनों पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए निजी दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान बुधवार को वे नालंदा के नगरनौसा पहुंचे. जहां सीएम अलग अंदाज में दिखे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी का आवेदन स्वीकार किया और लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना. इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों को उसका निस्तारण करने का निर्देश दिया. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्थानीय सांसद मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार की अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ में जनसंपर्क यात्रा
नगरनौसा में सीएम नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज से फिर ये दौरा शुरू हुआ है. कल यानी 17 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह क्षेत्र नालंदा के हरणौत और रहुई जाएंगे. इसके बाद 1 अप्रैल से लेकर 7 अप्रैल तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. नगरनौसा में सीएम के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावा कई विधायक और नेता मौजूद रहे.