बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के लोगों से बोले CM नीतीश- 'आपके साथ के कारण ही आज कर रहा हूं बिहार की सेवा' - etv bharat news

सीएम नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नालंदा के परवलपुर प्रखण्ड (Parwalpur Block Of Nalanda) पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पुराने कार्यकर्ताओं से कहा कि संघर्ष के दिनों में उनके साथ देने के कारण ही आज वो बिहार की सेवा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

म
मन

By

Published : Apr 6, 2022, 7:15 PM IST

नालंदाः सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों अपने गृह जिले नालंदा में जनसंवाद कार्यक्रम (Jan Samvad Program In Parwalpur Nalada) कर रहे हैं. इसी कड़ी में वो बुधवार को नालंदा के परवलपुर प्रखण्ड पहुंचे. जहां जदयू कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. कड़े सुरक्षा घेरे के बीच नीतीश कुमार ने पंडाल में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान कुछ लोगों ने सीएम से परवलपुर के सीओ की शिकायत भी की.

ये भी पढ़ेंःसीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिले में करेंगे संवाद.. आम जनता से बातचीत के बाद लेंगे फीडबैक

चाक चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्थाःबख्तियारपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है. बुधवार को नालंदा जिले के परवलपुर में जन संवाद कार्यक्रम में जब सीएम नीतीश पहुंचे तो उनके पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी. सुरक्षा ऐसा की परिंदा भी पर नहीं मार सकता. इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आये सभी लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. मुख्यमंत्री ने पंडाल में घूम-घूमकर दर्जनों लोगों से आवेदन लिया.

यह भी पढ़ें -राज्यसभा जाने के सवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अपने अंदाज में दिया ये जवाब

पुराने कार्यकर्ताओं से भी की मुलाकातः सीएम ने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बहुत ही आत्मियता दिखायी और कहा कि संघर्ष के दिनों में उनके साथ देने के कारण ही आज वो बिहार की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौका मिलेगा तो फिर आयेंगे. इस बीच कुछ लोगों ने मंच पर चढ़कर परवलपुर के सीओ के ऊपर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की. मंच पर ही चिल्ला चिल्लाकर सीईओ के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम शशांक शुभंकर को जांच का जिम्मा सौंपा.


यह भी पढ़ें -राज्यसभा जाने के सवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अपने अंदाज में दिया ये जवाब

17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा में सीएमः दरअसल नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के दौरे पर हैं. आज यानि मंगलवार को वो अस्थावां, बिंद और सरमेरा कतरीसराय के दौरे पर थे. इसके बाद 6 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, संजय झा, सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार के अलावा पूर्व विधायक ई० सुनील मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा:बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. सीएम नीतीश अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जा रहे हैं. उनके दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. नालंदा में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से उनके फीड बैक भी ले रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details