नालंदाःबिहार के नालंदा में इथेनॉल फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. बता दें कि इस प्लांट का निर्माण जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन के पुत्र रुहेल रंजन के द्वारा कराया गया है. रुहेल रंजन ही प्लांट के डायरेक्टर हैं. इस प्लांट में प्रत्यक्ष रूप से 200 लोग जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 12 सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
Nalanda News: नालंदा में सीएम नीतीश ने 60 हजार लीटर क्षमता वाले इथेनॉल प्लांट का किया शुभारंभ
बिहार के नालंदा में सीएम नीतीश कुमार ने इथेनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Sep 29, 2023, 1:02 PM IST
मक्का व धान से इथेनॉल का उत्पादनः नालंदा में इथेनॉल फैक्ट्री बनने से आसपास के किसान भी काफी लाभान्वित होंगे. मक्का व धान से इथेनॉल का उत्पादन होगा. प्लांट में प्रतिदिन 60 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा. इसके लिए आसपास के राइस मिलों एवं किसानों से मक्का व चावल के लिए समन्वय स्थापित कर लिया गया है. आने वाले समय में हाइब्रिड इंजन में इथेनॉल के उपयोग से ही वाहन चलेंगे.
इथेनॉल से वाहन चलने प्रदूषण कम होगाः इथेनॉल से वाहन चलेंगे तो प्रदूषण कम होगा. इसके साथ ही पेट्रोल के दामों पर भी अंकुश लगेगा और पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचेगा. मुख्यमंत्री इथेनॉल प्लांट में 15 मिनट ही रुके. उद्घाटन के उपरांत वहां मौजूद लोगों से बातचीत की इसके बाद सड़क मार्ग से वापस पटना लौट गए. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री मीडिया से दूरी बनाए रखें.
"इस इथेनॉल प्लांट की क्षमता 60 हजार लीटर है. इससे यहां के आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रत्यक्ष रूप से 200 लोग जबकि अप्रत्यक्ष रूप से 1200 से अधिक लोगों रोजगार मिलेगा. मकई और चावल खरीदने से 50 हजार किसानों को फायदा होगा. न्यूनतम मूल्य से ज्यादा कीमत पर मकई और धान की खरीदारी होगी."-रूहेल रंजन, संचालक