राजगीर में जरासंध महोत्सव नालंदा :बिहार के नालंदा स्थित अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में जरासंध महोत्सव का आयोजन किया गया. ऐतिहासिक व पवित्र धरती पर मगध सम्राट जरासंध की स्मृति स्थल पर समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग से राजगीर पहुंचे. मगध साम्राज्य की राजधानी राजगीर में पहली बार राज्य सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग ओर से जरासंध महोत्सव का आयोजन किया गया है.
सम्राट जरासंध का 5226वां जन्मोत्सव : राजा जरासंध के 5226वें जन्मोत्सव के अवसर पर एकदिवसीय जरासंध महोत्सव का आयोजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण बाद सीएम ने परंपरागत ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर आयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री को सम्राट जरासंध की प्रतिमा और गदा भेंट की गई. राजगीर में बनाए जा रहे जरासंध उद्यान व स्मारक का मुआयना भी मुख्यमंत्री ने किया.
"राजगीर में मगध सम्राट जरासंध के 5226 जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में हमलोग शामिल हुए हैं. इसे बिहार सरकार जरासंध महोत्सव के रूप में मना रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आए और यहां पूजा अर्चना की. इस बात की खुशी है कि बिहार सरकार ने जरासंध महोत्सव शुरू किया है." -जितेंद्र कुमार, एमएलए, जेडीयू
मुख्यमंत्री ने किया जरासंध महोत्सव का उद्घाटन : मुख्यमंत्री के आगमन पर राजगीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. समारोह स्थल और निर्माणाधीन जरासंध स्मारक स्थल पर सुरक्षा की व्यापक प्रबंध थे. महोत्सव कार्यक्रम के लिए जरासंध मंदिर के सामने पीपल वृक्ष के नीचे एक छोटा मंच बनाया गया है. मंच के सामने दर्शकों को बैठने के लिए पंडाल बनाया गया है. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
"राजगीर में जरासंध महोत्सव मनाया जा रहा है. महाराज जरासंध का यह 5226वां जन्मदिवस है. राजगीर के स्थानीय लोग शुरू से जरासंध महोत्सव धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. वहीं हमलोग यहां के जनप्रतिनिधि व आम लोगों ने सरकार से आग्रह किया था कि जरासंध महोत्सव को राजकीय दर्जा दिया जाए. हमारे मुख्यमंत्री ने इन आग्रह को सुना और इस पर अमल करते हुए इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया."-रीना यादव, एमएलसी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरासंघ महोत्सव का उद्घाटन करने के तुरंत बाद ही सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हो गए. इस दौरान मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, जितेंद्र राय, सांसद कौशलेंद्र कुमार, एमएलसी रीना यादव के अलावा डीएम एसपी एवं कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार आज राजगीर दौरे पर, जरासंध महोत्सव का किया उद्घाटन