नालंदा: बिहार के नालंदा के पावापुरी स्थित भगवान महावीर के 2549वां परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने शनिवार की शाम पावापुरी पहुंच दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. सीएम सबसे पहले पचरंगा ध्वज फहराया. फिर श्वेतांबर मंदिर और जल मंदिर में जाकर भगवान महावीर की पूजा अर्चना की.
सीएम ने 2549वें परिनिर्वाण महोत्सव का किया शुभारंभ: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन नालंदा द्वारा दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो रविवार तक चलेगा. महोत्सव में अलग अलग विभागों के द्वारा 21 कोषांगों का गठन किया गया है. विभिन्न पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
दो दिनों तक चलेगा महोत्सव: अन्य पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है. महोत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाए गए हैं. भगवान महावीर के जीवन संदेश पर आधारित सैंड आर्ट भी बनाया गया है, जिसे देखने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे और तारीफ की.
नीतीश ने मीडिया से बनाई दूरी:इस अवसर पर साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, मेडिकल शिविर भी लगाया गया है, ताकि आने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटकों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री से मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया. जैन मंदिर के अंदर कवरेज पर भी रोक लगा दी गई थी.
कई मंत्री रहे मौजूद: मुख्यमंत्री कार्यक्रम के शुभारंभ करते ही बिना उपस्थित लोगों के बीच संबोधन के ही वापस पटना लौट गए. जिसके कारण कार्यक्रम शुरू होते ही कुर्सियां खाली हो गईं. इस मौके पर नालंदा के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मंत्री श्रवण कुमार को लोगों से अपील:इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि "भगवान महावीर को आदर्श मानकर उनके दिए संदेशों पर चलकर देश के लोगों को सुख शांति व समृद्धि मिल सकती है. भगवान महावीर ने जो जियो और जीने दो का संदेश दिया था उसी को अपनाने की जरूरत है. तभी देशवासियों को अमन, चैन, शांति मिल सकता है."
पढ़ें-Mahavir Jayanti: पटना में निकाली गई प्रभात फेरी, श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर को किया नमन