बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar on Rajgir Visit: CM ने अगलगी से प्रभावित वैभारगिरी पर्वत का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों के साथ की मीटिंग - नीतीश कुमार नालंदा दौरे पर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर हैं. उन्होंने वैभारगिरी पर्वत पर हुई आगजनी की घटना का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद उन्होंने आरआईसीसी में आलाधिकारियों के साथ बैठक की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Apr 20, 2023, 11:13 AM IST

पटना:मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारआज सुबह हवाई सर्वेक्षण के लिए राजगीर (Nitish Kumar on Rajgir Visit) पहुंचे हैं. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने उनका स्वागत किया. सीएम ने राजगीर के वैभारगिरि पहाड़ पर लगी आग का एरियल सर्वे करने के बाद राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और नालंदा डीएम शशांक शुभंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. सीएम ने अगलगी की घटनाओं को रोकने और उससे बचाव के लिए आवश्यकत निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: Fire In Nalanda: राजगीर वैभारगिरी पहाड़ पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौजूद

राजगीर के वैभारगिरि पहाड़ पर आग: दरअसल, नालंदा जिले के राजगीर के वैभारगिरि पहाड़ पर आग लगने के कारण विभिन्न प्रकार के दुर्लभ जड़ी-बूटी और पेड़-पौधे जलकर राख हो गए. हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन स्थानीय लोग बताते हैं कि हर साल गर्मी के मौसम में पर्वतीय आगजनी की घटना होती है. खुद डीजी शोभा अहोतकर ने वैभारगिरि पर्वत की तलहटी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. अब सीएम इसी अगलगी का हवाई सर्वेक्षण करने राजगीर आए हैं.

नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर:मुख्यमंत्री ने दो दिन पहले ही पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और एक दर्जन से अधिक विभागों के मंत्री और आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक भी की थी और कई दिशा निर्देश दिए थे. अब हवाई सर्वेक्षण कर अधिकारियों को आगे क्या कुछ करना है, उसके लिए बैठक कर रहे हैं. राजगीर के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम पिछले 3 दिनों से बन रहा था. आखिरकार गुरुवार को वह नालंदा के राजगीर दौरे पर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details