बिहार

bihar

ETV Bharat / state

554वें प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए राजगीर पहुंचे CM नीतीश, सिख श्रद्धालुओं ने किया स्वागत - Nitish Kumar in Rajgir

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा के राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 554वें प्रकाश उत्सव पर्व में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. सिख श्रद्धालुओं ने उनका वहां भव्य स्वागत किया.

राजगीर में 554 वां प्रकाशोत्सव
राजगीर में 554 वां प्रकाशोत्सव

By

Published : Nov 5, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 1:25 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में 554वां प्रकाशोत्सव (554th Prakashotsav program in Rajgir) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राजगीर पहुंच चुके हैं. सीएम का सिख श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया.

इसे भी पढ़ेंः राजगीर में 3 दिवसीय 554 वां प्रकाश पर्व शुरू, देश विदेश से पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था

राजगीर में 554वां प्रकाशोत्सव:अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में गुरु नानक देव के 554वां प्रकाश पर्व के अवसर पर दूसरे दिन भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गयी. नगर कीर्तन में 15 हजार से अधिक देश एवं विदेश से आए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में दर्जनों बैंड पार्टी शामिल हुई एवं झाकियां भी निकाली गईं. जिसे देखने के लिए पूरे राजगीर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

श्रद्धालुओं के लिए 185 ई-रिक्शा की निशुल्क व्यवस्थाःजिला प्रशासन के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए उनके आवास स्थल से गुरुद्वारा सहित अन्य जगहों पर आने जाने के लिए 135 ई-रिक्शा का नि:शुल्क परिचालन कराया जा रहा है. साथ ही 50 ई-रिक्शा को रिजर्व में रखा है.

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानीःप्रमुख स्थल पर हेल्पडेस्क 24 घंटे कार्यरत है. गुरुद्वारा के सामने ही जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत है. सभी आवासन स्थल सहित कुल 12 स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर 14 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: प्रकाश पर्व 2022: राजगीर कन्वेंशन सेंटर में पंजाबी और सूफी गायकों ने बांधा समां

Last Updated : Nov 5, 2022, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details