नालंदा: अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए किए जा रहे कार्यों का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. नेचर सफारी के तहत 22 एकड़ भू-भाग में पहले कैंप एरिया में बनाए जा रहे जीप लाइन, जीप बाइक सहित अन्य स्थलों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
राजगीर में बन रहे जू-सफारी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है. जू-सफारी के चल रहे निर्माण कार्यों का आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान जू सफारी का भ्रमण कर एनिमल केज, किचन और अस्वस्थ जानवरों की देखभाल के लिए बनाए गए अस्पताल का भी जायजा लिया और अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. जू सफारी के भ्रमण के दौरान यहां तैयार किए गए परिभ्रमण वाहन का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया.
जू-सफारी का निरीक्षण करते सीएम नीतीश सीएम नीतीश ने दिए अधिकारियों को कई निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से इसकी सुरक्षा और रखरखाव के संबंध में निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां आकर देखने-घूमने से युवा पीढ़ी को प्रकृति के संबंध में काफी जानकारियां मिलेगी और पर्यावरण के प्रति प्रेरित होंगे.
ये भी पढ़ें:ग्लास स्काई वॉक का CM ने किया निरीक्षण, कहा- पर्यटन हब बनेगा राजगीर
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागृति आए इसके लिए कई काम सरकार के स्तर पर किए जा रहे हैं. उन्होंने नेचर सफारी में किए जा रहे कार्यों के बारे में कहा कि पर्यटक यहां आकर एक एक चीज का आनंद उठा सके. इससे पर्यावरण के दृष्टिकोण से प्रकृति के प्रति हर वर्ग के लोगों में जागृति आएगी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया है. यहां दिन में ही सभी गतिविधियां होंगी और सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध होगा.