नालंदा(राजगीर): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राजगीरके रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप के अवलोकन के लिए 8 सीटर नवनिर्मित केबिन रोपवे का उद्घाटन किया. नवनिर्मित रोपवे में कुल 20 केबिन लगाये गये हैं. जिससे एक घंटे में 800 लोग सफर कर सकेंगे. उद्घाटन के पश्चात केबिन रोपवे के माध्यम से विश्व शांति स्तूप में जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना की. विश्व शांति स्तूप के प्रमुख बौद्ध भिक्षु टी ओकोनेगी ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. विश्व शांति स्तूप प्रांगण में मुख्यमंत्री ने गृद्धकूट पर्वत का अवलोकन किया.
ये भी पढ़ेंः राजगीर स्थित नेचर सफारी, सैलानियों के लिए प्रकृति का वारदान, रोमांच से है भरपूर
पर्यटकों के लिए विश्व शांति स्तूप पर सफर को आसान करने और पूरे परिवार के साथ इस स्थल का अवलोकन कर सके इसके लिये 20 करोड़ 18 लाख की लागत से 8 सीटर रोपवे का निर्माण किया गया. नए रोपवे के परिचालन होने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी.