बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजगीरः नेचर सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा- आकर्षित होंगे पर्यटक - cm nitish kumar

सीएम नीतीश कुमार ने नेचर सफारी के उद्घाटन के मौके पर कहा कि बिहार के पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से किया जा रहा है. नई पीढ़ी के लोग ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थलों को जानेंगे तो उनमें अच्छी भावना पैदा होगी.

patna
patna

By

Published : Mar 26, 2021, 8:04 PM IST

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकृति के गोद में बसे राजगीर को नया सौगात दिया है. देसी व विदेशी पर्यटकों को लुभाने के उद्देश्य पंच पहाड़ियों से घिरा राजगीर की वादियों मेंनेचर सफारी आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया.

ग्लास स्काईवॉक ब्रिज पर सीएम नीतीश कुमार और अन्य

ये भी पढ़ेंः राजगीर स्थित नेचर सफारी, सैलानियों के लिए प्रकृति का वारदान, रोमांच से है भरपूर

'बिहार के पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से किया जा रहा है. नई पीढ़ी के लोग ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण स्थलों को जानेंगे तो उनमें अच्छी भावना पैदा होगी.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः ये क्या! विरोध प्रदर्शन में विपक्ष ने बच्चों को भी किया शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित नेचर सफारी का लोकार्पण किया. साथ ही नेचर सफारी स्थित ग्लास स्काई वॉक ब्रिज और सस्पेंशन ब्रिज का लुफ्त उठाया. सीएम ने कहा कि यह देश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज है. यह पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा. यहां आकर देखने और घूमने से युवा पीढ़ी को प्रकृति के संबंध में काफी जानकारियां मिलेंगी और वे पर्यवारण के प्रति सजग होंगे. यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का प्रबंध किया गया है. राजगीर में जल्द ही ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details