नालंदा : नालंदा: बिहार का नालंदा जिला. मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का गृह जिला. राजनीतिक लहजे में कहें तो नीतीश कुमार का चुनावी किला. लेकिन यहां आपको गांव से मुख्यालय तक जाना है तो नाव पर सवार हो लीजिए, नदी पार कीजिए तब जाकर यात्रा पूरी होगी. नालंदा जिले (Nalanda District) से कुछ ऐसी ही तस्वीर आई है.
ये भी पढ़ें : नाव पर बैठकर दुल्हन ब्याहने पहुंचा दूल्हा, बाढ़ ने फेरा अरमानों पर पानी
नाव के सहारे हुई दूल्हा-दुल्हन की विदाई
दरअसल, नालंदा जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी स्थित हरगावां पंचायत में आज तक सड़क नहीं बनी है. लोग जान जोखिम में डालकर नेवाजी बिगहा से होकर गुजरने वाली सोईबा नदी (Soeba River) को पार करने को मजबूर हैं. ऐसे में पंचायत में शादी विवाह नाव के सहारे ही निर्भर है. गुरुवार को एक ऐसी ही तस्वीर यहां देखने को मिली जहां शादी के बाद बारातियों को नाव से विदा किया गया. नई-नवेली दुल्हन नाव से अपने ससुराल पहुंची. शादी के बाद नाव पर बिठाकर बारातियों को विदा किया गया.