बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: 11 दिसंबर को बंद रहेंगे क्लीनिक, आयुष चिकित्सक को सर्जरी की अनुमति देने का विरोध - Protest to allow surgery

नालंदा में केंद्र सरकार द्वारा अप्रशिक्षित आयुर्वेद स्नातकों को शल्य चिकित्सा प्रकिया की अनुमति दिए जाने के विरोध में बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में चिकित्सकों ने बैठक कर आगे की रणनीति तय की.

11 दिसंबर को बंद रहेंगे क्लीनिक
11 दिसंबर को बंद रहेंगे क्लीनिक

By

Published : Dec 8, 2020, 10:28 PM IST

नालंदा: आईएमए हॉल में चिकित्सकों की बैठक में आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष चिकित्सकों को सर्जरी की अनुमति दी गई है. जिसका हमलोग विरोध करते हैं.

सभी चिकित्सक एकजुट
डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि एक चिकित्सक एमबीबीएस के बाद तीन साल का कोर्स करने के बाद ही सर्जरी करते हैं. जबकि आयुष चिकित्सक एमबीबीएस की पढ़ाई नहीं करते हैं. ऐसे चिकित्सकों को सरकार महज 6 महीने का कोर्स कराकर सर्जरी करने की अनुमति दे रही है. इन मुद्दों को लेकर देश के सारे चिकित्सक एकजुट हैं.

विरोध में सभी क्लीनिक बंद
बता दें कि 11 दिसंबर को आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर जिले के सभी क्लीनिक बंद रहेंगे. अगर सरकार अनुमति को वापस नहीं लेती है तो हम लोग आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे. इसके साथ ही 11 दिसंबर को विम्स के सभी जूनियर डॉक्टर धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details