नालंदा:सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के गृह जिले में बेखौफ हो चुके अपराधी लगातार बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले के वेना थाना के सिहुली गांव के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े शिक्षा विभाग के लिपिक मनोज कुमार को गोली मार दी. गोली उनके चेहरे के बगल से छूते हुए निकल गयी. इससे वह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा माध्यमिक संघ के सचिव मो. शाहजहां ने बताया कि बिहारशरीफ के शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के लिपिक मनोज कुमार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम का कार्य भी देखते थे. वे हरनौत में किराये के मकान में रहते हैं और प्रतिदिन बिहारशरीफ कार्य करने आते हैं. आज भी सुबह बाइक से बिहारशरीफ कार्यालय आ रहे थे. तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.
पुलिस कर रही मामले की जांच