बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सूर्य तालाब में छठ को लेकर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था - nalanda news

नालंदा के हिलसा में स्थित सूर्य तालाब की सफाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां तालाब के आसपास और पानी में फैले गंदगी को जाली लगाकर साफ किया जा रहा है. इसके साथ ही तालाब, मंदिर और रास्ते पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

सूर्य तालाब में छठ को लेकर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था

By

Published : Oct 31, 2019, 8:58 AM IST

नालंदा: लोक आस्था का महापर्व छठ गुरुवार से शुरू हो गया. इसमें साफ-सफाई का काफी महत्व है. इस दौरान किसी प्रकार की गंदगी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. इसी कड़ी में जिले के हिलसा में स्थित सूर्य तालाब की सफाई का अंतिम रूप दिया जा रहा है.

सफाई की विशेष व्यवस्था
छठ के लिए तालाब के आसपास और पानी में फैले गंदगी को जाली लगाकर साफ किया जा रहा है. इसके साथ ही तालाब, मंदिर और रास्ते पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. छठ व्रती जिस रास्ते से गुजरेंगे वहां भी सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

सूर्य तालाब में छठ को लेकर साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था

लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु
वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता ने बताया कि लोकआस्था के इस महापर्व में सफाई का विशेष महत्व होता है. छठ के लिए नगर परिषद के साथ-साथ स्थानीय लोग पूरे क्षेत्र की सफाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं. उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर संभव मदद की जाती है. इस बार भी यहां खोया-पाया और मेडिकल स्टॉल की व्यवस्था की गई है.

वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details