नालंदा:वेतन कटौती के विरोध में बिहारशरीफ नगर निगम के सफाई कर्मियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की. नगर निगम सफाई कर्मी के अध्यक्ष विक्की कुमार ने कहा कि नगर निगम सफाई कर्मियों से 29 दिनों का काम लेकर उन्हें सिर्फ 27 दिन का ही वेतन दे रही है. नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है.
वेतन कटौती के विरोध में सफाई कर्मियों ने किया हंगामा, नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी - वेतन कटौती का विरोध
बिहार में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सफाई कर्मियों ने किया हंगामा
सफाई कर्मियों ने कहा कि नगर निगम की ओर से कर्मियों को अभी तक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए किसी प्रकार का किट मुहैया नहीं कराया गया है. इसके साथ ही कर्मियों का इंश्योरेंस भी नहीं करवाया गया है. अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मी हर दिन संक्रमित इलाकों में जाकर सैनिटाइजेशन और अन्य सफाई संबंधित कार्य कर रहे हैं. इसके बावजूद न तो उन्हें समय पर मानदेय दिया जाता है और न ही उनके सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है.
सांकेतिक हड़ताल की दी धमकी
सफाई कर्मियों ने मांगे नहीं माने जाने पर सांकेतिक हड़ताल की भी धमकी दी है. उन्होंने कहा कि जान हथेली पर रख सफाई कर्मी कोरोना संक्रमण में अपना काम कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार का इनकी ओर ध्यान नहीं जा रहा है. प्रदर्शन के मौके पर दर्जनों सफाई कर्मी नगर निगम परिसर में इकट्ठा होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.