नालंदा:नालंदा सिविल कोर्ट के षष्ठम एडीजे सह पाक्सो विशेष न्यायाधीश आशुतोष कुमार (Justice Ashutosh Kumar) ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में फैसला सुनाया (civil court verdict on POCSO case). दोषी को 20 साल की कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माना भरने की सजा मिली है. वहीं जुर्माने की राशि नहीं भरने की स्थिति में दोषी को दो साल अतिरिक्त जेल में रहना होगा. साथ ही पीड़िता के साथ मारपीट करने वाले दोषियों को तीन महीने की कारावास की सजा मिली है.
यह भी पढ़ें:वैशाली में विशेष न्यायालय गठन के बाद सुनाई गई पहली सजा, दोषी को 5 वर्ष सश्रम कारावास और 1 लाख का जुर्माना
पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख रुपये मिलेंगे:कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत 7 लाख रुपये सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. मामले की सुनाई के दौरान कुल दस लोगों की गवाही कोर्ट में प्रस्तुत की गई थी. अभियोजन पक्ष की ओर से पॉक्सो विशेष पीपी जगत नारायण सिन्हा ने बहस की. कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाई है. वहीं मामले में आरोपी बनाए गए मनोज चौहान, रंजीत चौहान, अजीत चौहान, सतीश चौहान और इंदू देवी को प्रोवेशन के तहत छोड़ने के आदेश मिला है.