बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chirag Paswan on CM Nitish: नीतीश कुमार के गृह जिले में बोले चिराग- 'मैं मुख्यमंत्री जी के स्वस्थ होने की कामना करता हूं'

सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करता हूं और मुख्यमंत्री जी के स्वस्थ होने की कामना करता हूं. यह बात उन्होंने नालंदा मुख्यायल बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कही.

Chirag Paswan on CM Nitish
मुख्यमंत्री के गृह जिले में गरजे चिराग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 7:12 PM IST

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में स्थित बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे पिता तुल्य हैं, लेकिन सदन में जिस तरह का ब्यान दिए और इसके अलावा कई बार ऐसा कार्य किए जिससे लगता है कि अब इन्हें इलाज की जरूरत है. वहीं, इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंची भीड़ को देख चिराग पासवान काफी खुश हो गए. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करता हूं और मुख्यमंत्री जी के स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

'परिवार से विवाद कराया ताकि हम डर जाएं':चिराग ने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और मध्यावती चुनाव हो. पार्टी के लोग राज्यपाल से इसकी जांच कर केंद्र को रिपोर्ट सौंपे और उनका अच्छा से इलाज कराए. साथ ही उन्होंने कहा सीएम द्वारा हमें प्रताड़ित किया गया है. सभी लोग जानते हैं कि हमारे परिवार में विवाद उत्पन कराया गया ताकि हम डर जाएं. मगर चिराग पासवान शेर का बेटा है वो डरने वाला नहीं है. हम जिएंगे तो जनता के लिए और मरेंगे तो भी जनता के लिए. अगर आप लोगों का प्यार मिला तो नीतीश कुमार को गद्दी से हटाने का काम करेंगे. नए बिहार का निर्माण करेंगे. जो ना किसी जात का होगा ना किसी धर्म का. हम तो सभी को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं.

"आरक्षण नेताओं द्वारा सिर्फ़ चुनावी स्लोगन हो गया है. हर बार कोर्ट इसपर रोक लगा देती है और नेता इन बातों से भोली भाली जनता को बहलाकर सिर्फ़ वोट हासिल करते है. ऐसा नहीं चाहिए. आरक्षण का लाभ उन लोगों को ही मिलना चाहिए जिसे जरूरत हो."- चिराग़ पासवान, लोजपा (आर) राष्ट्रीय अध्यक्ष.

इसे भी पढ़े- 'नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत', सीएम की 'गंदी बात' पर बोले Chirag Paswan- 'ऐसा बयान हम अपने परिवार के साथ नहीं सुन सकते

ABOUT THE AUTHOR

...view details