बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने सात घंटे के अंदर किया बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार - Child stealing woman arrested in nalanda

बच्चे की देखभाल में उसकी दादी मंजू देवी लगी हुई थीं. शाम 6 बजे करीब दादी किसी काम से घर से बाहर गई थी. इसी बीच एक संदिग्ध महिला बच्चे को चोरी कर फरार हो गई.

मां के साथ सकुशल बच्चा

By

Published : Sep 4, 2019, 4:15 PM IST

नालंदा:जिले के एकंगरसराय थाना के निजी क्लीनिक से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने 7 घंटे में खोज लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस बच्चे को ढूंढने में लगी हुई थी. पुलिस इस मामले की लगातार छानबीन कर रही थी. पुलिस की तत्परता से बच्चे को एकंगरसराय और इस्लामपुर के बीच जगाई गांव से सकुशल खोज लिया गया. पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है.

बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

एकंगरसराय के निजी अस्पताल की है घटना
घटना एकंगरसराय थाना के एक निजी अस्पताल की है. जहां मंगलवार को करनगंज गांव के रणजीत साव के पत्नी प्रीति देवी को ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. बच्चे की देखभाल में उसकी दादी मंजू देवी लगी हुई थी. शाम 6 बजे करीब दादी किसी काम से घर से बाहर गई थी. इसी बीच एक संदिग्ध महिला बच्चे की चोरी कर फरार हो गई. जब मंजू देवी लौटी तो बच्चा गायब था. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. इस घटना से नाराज होकर परिजनों ने अस्पताल के पास की सड़क को भी जाम कर दिया था. इस बीच गुस्साए लोगों ने अस्पताल पर रोड़ेबाजी भी की.

घटना के बाद प्रर्दशन करते परिजन

CCTV फुटेज से मिली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीलेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन ने परिजनों को समझया और जाम खत्म करवाया. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि बच्चा मिल जाएगा. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध महिला को बच्चा लेकर जाते देखा गया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई. फिलहाल बच्चा सकुशल अपनी मां के साथ है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला खुदागंज की रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details