बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः बर्थडे पार्टी में बालक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया आरोप - हत्या

नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन इससे पहले आरोपी फरार हो गया था. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

child shot dead at a birthday party in Nalanda
हत्या,

By

Published : Mar 9, 2021, 12:43 PM IST

नालन्दा:नूरसराय थाना इलाके के वंश गोपालपुर गांव में बर्थडे पार्टी में बुलाकर एक किशोर की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि 12 वर्षीय किशोर लड्डू कुमार को पार्टी के दौरान गोली मार दी गई है.

परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसी मंगरेला पासवान के पुत्र विक्की कुमार का जन्मदिन था. जहां पार्टी में गांव के सभी लोगों को न्योता दिया गया था. पार्टी में बार बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी. बार-बालाओं के ठुमके के दौरान जब सभी मस्ती में झूम रहे थे. उसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर उनके पुत्र को गोली मार दी गई.

ये भी पढ़ेंःनीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'

मौके से फरार हुआ आरोपी
घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया. नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची लेकिन तब तक परिजन शव को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल चले गए थे.

फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है. थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details