नालन्दा:नूरसराय थाना इलाके के वंश गोपालपुर गांव में बर्थडे पार्टी में बुलाकर एक किशोर की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि 12 वर्षीय किशोर लड्डू कुमार को पार्टी के दौरान गोली मार दी गई है.
परिजनों ने बताया कि उनके पड़ोसी मंगरेला पासवान के पुत्र विक्की कुमार का जन्मदिन था. जहां पार्टी में गांव के सभी लोगों को न्योता दिया गया था. पार्टी में बार बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी. बार-बालाओं के ठुमके के दौरान जब सभी मस्ती में झूम रहे थे. उसी दौरान जमीनी विवाद को लेकर उनके पुत्र को गोली मार दी गई.