नालंदा:बिहार में अपराध (Crime in Bihar) का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. अपराधी सरेआम गोली मारने की घटनाओं को अंजाम दे रहे. ताजा मामला नालंदा जिल के सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र का है. जहां अज्ञात बदमाशों ने एक दस वर्षीय मासूम बच्चे को हाथ और जांघ में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चा अपने घर से थोड़ी दूर मंदिर के पास खेल रहा था. घायल बच्चा भागता हुआ जब अपने घर पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए. आनन फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें:Begusarai Crime News: रंगदारी के लिए भांजे ने आर्मी जवान मामा को मार दी गोली
गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं:घटना आज सोमवार की है.थाना क्षेत्र के आशा नगर मोहल्ले में घायल बच्चे की नानी रहती है. बच्चा आज सुबह से अपने ननिहाल घूमने आया था. बच्चे की पहचान जितेंद्र शर्मा का पुत्र साहिल कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई है. वह सुबह अपने नानी के घर से मोहल्ले के मंदिर के पास खेलने के लिए गया था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. बच्चे की नानी का कहना है कि गोली मारने का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है. हमलोग घर में थे, तभी बच्चा घायल अवस्था में दौड़ता हुआ पहुंचा.