बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के बाल सुधार गृह से 4 बाल कैदी फरार, जांच में जुटी टीम

इस मामले में पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद बाल संरक्षण की टीम जांच में जुटी गई है. आरेपियों से पूछताछ जारी है.

पर्यवेक्षण गृह

By

Published : May 15, 2019, 9:58 AM IST

नालंदाः बिहार में बालगृहों से बच्चों के भागने की घटना लगातार हो रही है. एक बार फिर बिहारशरीफ के दीपनगर स्थित पर्यवेक्षण गृह से 4 बालक खिड़की के सहारे भागने में कामयाब हो गए. घटना के बाद बाल संरक्षण की टीम जांच में जुटी गई है.

रॉड काटकर फरार
बताया जाता है कि बीते 13 मई को अहले सुबह 4 बालक बाथरूम के पास लगी खिड़की के रॉड को काटकर फरार हो गए. डीएम के आदेश पर इस मामले में पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है.

बयान देते सहायक निदेशक ब्रजेश मिश्रा

बरती गई लापरवाही-सहायक निदेशक
बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ब्रजेश मिश्रा ने बताया की चारो बालक बाथरूम के पास लगे खिड़की से भागे हैं. इसमें कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही हुई है. जिसका फायदा उठाकर सभी बालक फरार हुए हैं. फरार होने वाले बच्चे भैंसासुर, अस्थावां, और नवादा जिला के रहने वाले हैं. इसमें एक एकंगरसराय चर्चित रितिक हत्या कांड का आरोपी है.

डीएम ने लगाई थी अधीक्षक की क्लास
मालूम हो कि 3 मई की रात जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह में छापेमारी भी की थी. इस दौरान कई आपत्ति जनक समान भी मिले थे. उसी दिन पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक की क्लास भी लगाई गई थी. बाबजूद इसके यहां के कर्मी सजग नहीं हुए, जिसके कारण यहां के बाल कैदी भागने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details