बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिवार में मातम - nalanda news

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतक तीन भाई व तीन बहन में भाईयों में बड़ा था.

nalanda
nalanda

By

Published : Aug 8, 2020, 9:45 PM IST

नालंदा (अस्थावां):जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के चकपर गांव में पानी भरे गड्डे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेश कुमार के लगभग दस वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई है.

क्या है मामला
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि सागर सुबह घर से निकला था. लेकिन बहुत देर तक घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजन उसे खोजने में लगे गए. इधर-उधर चारों तरफ काफी खोजबीन करने के बाद भी सागर कहीं नहीं मिला. इस दौरान गांव के एक व्यक्ति की नजर नहर में बच्चे पर पड़ी और उसने परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा की सागर ही था.

परिजनों को मिला मुआवजा
वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में अस्थावां के अंचलधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया गया है. साथ ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details