बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने 2 बच्चियों को रौंदा, एक की मौत - नालंदा में सड़क हादसे में बच्ची की मौत

नालंदा में तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बच्ची को टक्कर मार दी. जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर घंटों हंगामा किया.

nalanda
तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बच्ची को रौंदा

By

Published : Aug 5, 2020, 3:22 PM IST

नालंदा(अस्थावां):जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव में बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे पैदल जा रही दो बच्ची को टक्कर मार दी. जिससे एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गई.

मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के बिरजू मिल्की गांव निवासी संजू जमादार की 9 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान बिंद गांव निवासी कलिंदर जमादार की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गयी है.

मौके पर पहुंची पुलिस

खेत से लौट रही थी बच्ची
मृत बच्ची रक्षाबंधन में अपनी मां के साथ राखी बांधने अपने ननिहाल कलिंदर जमादार के यहां आई थी. मंगलवार दोपहर को अपनी मौसी सोनम कुमारी के साथ धान रोपाई कर रहे नाना को खाना देकर पैदल घर लौट रही थी. इसी दौरान सरमेरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी और मौके पर से फरार हो गया.

घटनास्थल पर हुई मौत
मृतक की मौसी टक्कर से सड़क किनारे दूर जा गिरी. जिसके कारण घायल हो गई. जबकि ज्योति कुमारी को बोलेरो ने कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. खेत में काम कर रहे किसान टक्कर की आवाज सुनकर जब तक आये, उसके पहले चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल हो गया.

तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बच्ची को रौंदा

मुआवजा की मांग
घायल को बिंद पंचायत मुखिया उमेश राउत ने पीएचसी बिंद में भर्ती कराया है. जबकि परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई.

घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक और थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने लोगों को समझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक ने बताया कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details