नालंदा(अस्थावां):जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव में बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे पैदल जा रही दो बच्ची को टक्कर मार दी. जिससे एक बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गई.
मृतक की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के बिरजू मिल्की गांव निवासी संजू जमादार की 9 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. जबकि घायल की पहचान बिंद गांव निवासी कलिंदर जमादार की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गयी है.
खेत से लौट रही थी बच्ची
मृत बच्ची रक्षाबंधन में अपनी मां के साथ राखी बांधने अपने ननिहाल कलिंदर जमादार के यहां आई थी. मंगलवार दोपहर को अपनी मौसी सोनम कुमारी के साथ धान रोपाई कर रहे नाना को खाना देकर पैदल घर लौट रही थी. इसी दौरान सरमेरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी और मौके पर से फरार हो गया.