नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष होना है. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच होने वाले चुनाव में मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. इसके लिए कोशिश शुरू कर दी गयी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो. इसके लिए राज्य में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
दरअसल, 12 वर्षीय एक बाल कलाकर का वोटरों को जगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मतदाता जागरुकता अभियान चला रहे नालंदा स्वीप आइकन आशुतोष कुमार मानव गीत गा रहे बाल कलाकार संदीप हल्दर की हौसला आफजाई करते नजर आ रहे हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनाया गाना
पूरी दुनिया में इन दिनों कोरोना का खौफ व्याप्त है. ऐसे में विशेष सावधानी के साथ विश्व भर में हर तरह के संवैधानिक कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं. वहीं बिहार में भी चुनाव आयोग ने सचेत रहकर समय से चुनाव कराने की घोषणा की है.
वायरल वीडियो में बाल कलाकर संदीप के साथ स्वीप के जिला ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष कुमार मानव भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए सुपरहिट गीत की धुन पर गुनगुनाते दिख रहे हैं. वीडियो के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना से सचेत रहते हुए मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर वोट करने की अपील की जा रही है.