नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के निर्माणाधीन रोपवे का निरीक्षण किया. नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास वर्ष 2015 में किया. लेकिन इस 8 सीटर का उद्घाटन फिलहाल नहीं हो सका है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
नालंदा: मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन रोपवे का निरीक्षण, इस सीजन में शुरू करने का निर्देश
अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के निर्माणाधीन रोपवे का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रोपवे को इस सीजन में शुरू करने का निर्देश दिया.
इस सीजन में शुरू करने का दिया निर्देश
'कोरोना महामारी के कारण 8 सीटर रोपवे का निर्माण कार्य में गति धीमी हुई. इस वजह से इसके उद्घाटन में विलंब हुआ. कोशिश की जा रही है कि इसी वर्ष इसका उद्घाटन कर दिया जाए. वहीं इस सीजन के जनवरी तक इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा तो, इससे पर्यटकों को लिए घूमने में आसानी होगी.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
8 सीटर रोपवे का निर्माण
बता दें कि राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर जाने के लिए रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है. यहां विश्व को शांति का संदेश देने वाला, विश्व शांति स्तूप तक जाने के लिए सिंगल सीटर रोपवे है. लेकिन इससे बच्चे और बुजुर्ग का जाना मुश्किल होता है. इस लिए मुख्यमंत्री के प्रयास से 8 सीटर रोपवे का निर्माण कराया जा रहा है.