बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मुख्यमंत्री ने 378 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन - नालंदा समाचार

जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शरीफ नगर निगम के विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 378 विकास योजनाओं का शुभारंभ किया. वहीं नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि इन योजनाओं के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.

chief minister inaugurated 378 development schemes
378 योजनाओं का शुभारंभ

By

Published : Aug 29, 2020, 7:50 AM IST

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार शरीफ नगर निगम के विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. बिहार शरीफ नगर निगम के शहरी गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत 3494.47 लाख की लागत से बनी 349 योजना और 14वीं वित्त योजना की 431.34 लाख की लागत से बनी 29 योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

योजनाओं का शुभारंभ
जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं का शुभारंभ कार्य किया गया. इस दौरान बिहार शरीफ नगर निगम में उपमहापौर शर्मीली प्रवीण, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल मौजूद रहें. बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र के अलावा नालंदा जिले के अन्य नगर परिषद और नगर पंचायत के भी विकास योजनाओं का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया.

योजनाओं के माध्यम से मिलेगी सहायता
इस मौके पर नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि इन योजनाओं के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. नाली-गली, पक्कीकरण सड़क का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही आने-जाने में लोगों को सुविधा मिलेगी. स्वच्छ बिहार शरीफ अभियान को गति देने में भी इन योजनाओं के माध्यम से सहायता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details