बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: प्रमुख चिकित्सा निदेशक ने रेल अस्पताल का किया निरीक्षण - Harnaut Primary Health Center

स्थानीय रेल कारखाना कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहार शरीफ या पटना जाना पड़ता है. हालांकि इसके पहले भी कारखाना कर्मी संगठनों ने स्वास्थ सुविधा बढ़ाने की मांग की थी.

nalanda
nalanda

By

Published : Jan 9, 2021, 3:28 PM IST

नालंदा(हरनौत): जिले के स्थानीय रेल सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना स्थित हॉस्पिटल का प्रमुख चिकित्सा निदेशक डॉ. पी के सरदार और दानापुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रंजन कुमार निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी कार्यालयों के बारीकी से जांच पड़ताल की. प्रमुख चिकित्सा निदेशक डॉ. पी के सरदार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक करके विचार विमर्श किया.

कर्मियों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
बैठक के दौरान स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल में सुविधा बढ़ाने का अनुरोध किया. बता दें कि कारखाना स्थित अस्पताल में मात्र चिकित्सा के नाम पर सिर्फ दिन में ही सेवा दी जाती है. इससे यहां के कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

निरीक्षण करते प्रमुख चिकित्सा निदेशक

24×7 चिकित्सा सुविधा बहाल करने की मांग
स्थानीय रेल कारखाना कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिहार शरीफ या पटना जाना पड़ता है. हालांकि इसके पहले भी कारखाना कर्मी संगठनों ने स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने की मांग की थी. रेल कर्मियो ने अस्पताल में 24×7 चिकित्सा सुविधा बहाल करने की भी मांग की है. कर्मियों का कहना है कि यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की आवश्यकता है.

क्रिसमस ट्री का किया गया रोपण
निरीक्षण के बैाद अस्पताल परिसर में क्रिसमस ट्री का वृक्षारोपण किया गया. मौके पर सीडब्ल्यूएम दिलीप कुमार, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता अशोक कुमार , डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर मधुमाला , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रणधीर प्रसाद, खाद्य संरक्षक अधिकारी ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details