नालंदा: बिहार के नालंदा के बड़गांव सूर्य धाम ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों में से एक है. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के मौके पर बड़गांव में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे (Chhath Puja At Surya Dham in Nalanda) हैं. श्रद्धालु यहां तंबू गाड़कर 4 दिनों तक प्रवास करेंगे और विधिवत छठ पूजा करेंगे. प्रशासन की ओर से भी छठ पूजा के लिए विशेष तैयारी की गयी है. राज्य सरकार ने यहां होने वाले छठ पूजा को राजकीय मेला का दर्जा दिया है.
यह भी पढ़ें:Chhath Puja 2022: छठव्रतियों ने ग्रहण किया नहाय-खाय का प्रसाद
देश-विदेश से पहुंचे हैं छठव्रतीं: बड़गांव सूर्य धाम में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचे हैं. धाम में छठ पूजा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. ऐसे में इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है. शुक्रवार को परंपरा के अनुसार छठव्रतियों ने नहाय-खाय की पूजा (Chhath Puja Begins With Nahaye Khaye) की. इस दौरान छठव्रतियों ने कद्दू और अरवा चावल का प्रसाद बनाया और भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद ग्रहण किया. उसके बाद अपने परिजनों को प्रसाद खिलाया. इसके बाद कल खरना का प्रसाद बनाया जाएगा और देर शाम भगवान भास्कर की पूजा करने के बाद से व्रती निर्जला उपवास रखेंगी.
1. पहला दिन- नहाय खाय (28 अक्टूबर 2022, शुक्रवार)
2. दूसरा दिन- खरना (29 अक्टूबर 2022, शनिवार)
3. तीसरा दिन- अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य (30 अक्टूबर 2022, रविवार)
4. आखिरी दिन व चौथे दिन- उदीयमान सूर्य को अर्घ्य (31 अक्टूबर 2022, सोमवार)
राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त: यहां आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि कई वर्षों से यहां आकर छठ व्रत कर रहे हैं. जिसके कारण उनकी मनोकामना पूर्ण हो रही है और आगे भी मनोकामना पूर्ण करने के लिए 4 दिनों तक प्रवास कर छठ व्रत धारण करने पहुंची है. यहां के पुजारी का कहना है कि बड़गांव सूर्य धाम में छठ के मौके पर देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं. यही कारण है कि राज्य सरकार ने बड़गांव में छठ पूजा कार्यक्रम को राजकीय मेला का दर्जा दिया है.