नालंदाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय रैपिड रिस्पांस टीम के 3 सदस्यों का दल बिहारशरीफ के सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उन्होंने इसकी रोकथाम और बचाव को लेकर की जा रही तैयारियों का जाएगा लिया. साथ ही सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
केंद्रीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने लिया नालंदा सदर अस्पताल का जायजा - पावापुरी वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान
केंद्रीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम के सदस्य डॉ. घनश्याम ने बताया कि कोविड 19 को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी जैसे टेस्टिंग, सैंपलिंग की व्यवस्था, हेल्थ केयर वर्कर और आम लोगों के बचाव को लेकर की गई व्यवस्था की जांच की गई.
व्यवस्था की जांच
केंद्रीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम के सदस्य डॉ. घनश्याम ने बताया कि कोविड 19 को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी जैसे टेस्टिंग, सैंपलिंग की व्यवस्था, हेल्थ केयर वर्कर और आम लोगों के बचाव को लेकर की गई व्यवस्था की जांच की गई. टीम के सदस्यों में डॉक्टर सी एस अग्रवाल, डॉ हरीश चौधरी और डॉ घनश्याम शामिल हैं.
केंद्र सरकार को टीम सौंपेगी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि रैपिड रिस्पॉन्स टीम कोरोना को लेकर जिले में की गई व्यवस्था, पावापुरी वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान और सदर अस्पताल में बेड, आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड की व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कमी और उसमें किए जाने वाले सुधार की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. टीम के सदस्य नालंदा में जायजा लेने के बाद गया का निरिक्षण करने जाएंगे.