बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी का VIDEO : दुकानदार को बातों में उलझाया और डिजाइनर साड़ियों से भर लिया बैग - Nalanda crime news

नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई (sari theft in Nalanda) है. सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुई फुटेज में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं दुकान से साड़ी चुराकर नौ दो ग्यारह हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

sari theft in Nalanda
sari theft in Nalanda

By

Published : Jan 14, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 3:13 PM IST

नालंदा:जिला मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र से चोरी (sari theft case Sohsarai Police Station area) करने का एक वीडियो सामने आया है. यूनिक वस्त्रालय नामक कपड़ा की दुकान में ग्राहक बनकर खरीदारी करने पहुंची एक महिला और एक लड़की ने पहले तो दुकानदार को साड़ी दिखाने को कहा. जब दुकानदार साड़ी दिखाने लगा तो, मौका देखते ही दोनों ने साड़ियों पर हाथ साफ किया. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी(sari theft caught in CCTV Nalanda) में कैद हो गई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'चढ़ल जवनिया...' पर जमकर लगे ठुमके... शादी में 3-3 तमंचों के साथ झूमे बाराती

दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला और एक लड़की ने पहले तो दुकानदार को अच्छी और डिजाइनर साड़ी दिखाने को कहा. दुकानदार भी महिलाओं को दुकान की सबसे बेहतरीन साड़ियां दिखाने में मशगूल हो गया. एक से बढ़कर एक साड़ियां दुकानदार ने दोनों के सामने रख दी. लेकिन दोनों को साड़ी खरीदनी नहीं थी बल्कि, चोरी करनी थी. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि, महिला बार-बार दुकानदार को साड़ी दिखाने को कह रही है. जैसे ही दुकानदार साड़ी लाने जाता है, महिला आस-पास देखकर एक साड़ी लड़की की तरफ बढ़ा देती है. लड़की भी पूरी तैयारी के साथ चोरी करने आई थी. हाथ में एक थैला था, इसी में चोरी की साड़ियों को झटपट भरा जा रहा था.

चोरी करने का वीडियो

ये भी पढ़ें:प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी की चिता: हाथ में तमंचा... ठेंगे पर कानून... लाल कुर्ते वाले के बारे में जानिए सब कुछ

दुकानदार ने दोनों मैडम को कई साड़ियां दिखा डाली, लेकिन इनको कुछ पसंद नहीं आया. जो साड़ी पसंद आई वो तो थैली में भरा जा चुका था. यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद दुकानदार ने महिला और लड़की की पहचान के लिए फुटेज खंगालना शुरू किया. फुटेज देखते ही दुकानदार के होश उड़ गए. उसके साड़ी दिखाने के दौरान ही दोनों ने साड़ियों की चोरी की थी.

सीसीटीवी में कैद दोनों चोरों की तस्वीरें तो सामने आ चुकी है,लेकिन इनके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. इस मामले की तफ्तीश दुकानदार खुद कर रहे हैं. हालांकि अभी इस मामले की तहरीर दुकानदार ने थाने में दर्ज नहीं कराई है. लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 14, 2022, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details