नालंदा:जिला मुख्यालय के सोहसराय थाना क्षेत्र से चोरी (sari theft case Sohsarai Police Station area) करने का एक वीडियो सामने आया है. यूनिक वस्त्रालय नामक कपड़ा की दुकान में ग्राहक बनकर खरीदारी करने पहुंची एक महिला और एक लड़की ने पहले तो दुकानदार को साड़ी दिखाने को कहा. जब दुकानदार साड़ी दिखाने लगा तो, मौका देखते ही दोनों ने साड़ियों पर हाथ साफ किया. चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी(sari theft caught in CCTV Nalanda) में कैद हो गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'चढ़ल जवनिया...' पर जमकर लगे ठुमके... शादी में 3-3 तमंचों के साथ झूमे बाराती
दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची एक महिला और एक लड़की ने पहले तो दुकानदार को अच्छी और डिजाइनर साड़ी दिखाने को कहा. दुकानदार भी महिलाओं को दुकान की सबसे बेहतरीन साड़ियां दिखाने में मशगूल हो गया. एक से बढ़कर एक साड़ियां दुकानदार ने दोनों के सामने रख दी. लेकिन दोनों को साड़ी खरीदनी नहीं थी बल्कि, चोरी करनी थी. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि, महिला बार-बार दुकानदार को साड़ी दिखाने को कह रही है. जैसे ही दुकानदार साड़ी लाने जाता है, महिला आस-पास देखकर एक साड़ी लड़की की तरफ बढ़ा देती है. लड़की भी पूरी तैयारी के साथ चोरी करने आई थी. हाथ में एक थैला था, इसी में चोरी की साड़ियों को झटपट भरा जा रहा था.