नालंदा:बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बरुन तल इलाके में बीते गुरुवार को बीजेपी नेता संजय सागर को गोली मार (BJP Leader Sanjay Sagar Shot) दी गयी थी. इस घटना का फुटेज सामने आया है. नेता को गोली मारने की लाइव तस्वीरे सीसीटीवी कैद हो गयी है.
इसे भी पढ़ें:कार के पास बाइक खड़ी कर ऐसे मारी गोली.. देखिए फायरिंग का LIVE VIDEO
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि एक गली से बीजेपी नेता संजय सागर निकलकर आते हैं. इसी दौरान एक लाइट ग्रीन कलर का शर्ट पहना हुआ एक शख्स बीजेपी नेता के करीब आता है और पीछे से उन्हें गोली मारकर दौड़ते हुए फरार हो जाता है. घटना के कुछ सेकेंड तक आसपास लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर बीजेपी नेता अचानक से क्यों अचेत अवस्था में रोड पर गिर गए. वहीं करीब जाकर लोगों ने देखा तो पता चला कि नेता को गोली मारी गयी है. वीडियो में देखा जा रहा है कि घटना के बाद सभी लोग नेता को संभालने में लग गए और बदमाश घटना को आसानी से अंजाम देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें:दानापुर में डॉक्टर से साढ़े पांच लाख की छिनतई, वारदात सीसीटीवी में कैद
बता दें कि बीजेपी नेता किसी काम को लेकर बाजार गए हुए थे. उसी दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने बीजेपी नेता के पेट में गोली मार दी थी. हालांकि यह घटना जहां घटित हुई वहां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की पूरी वारदात कैद हो गई. बीजेपी नेता को गोली क्यों मारी गई, इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस की दबिश के कारण घटना के तुरंत बाद ही एक अपराधी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल बीजेपी नेता का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है.
फिलहाल घटना के पीछे की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के बाद से ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों ने इस वारदात को भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में भाजपा नेता को गोली मारे जाने के बाद लोगों में दहशत है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP