बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBI Raid In Nalanda: बिहारशरीफ के आयकर दफ्तर में CBI की रेड, ITO ऑफिसर को हिरासत में लेकर पटना गई जांच टीम - CBI Raid In Nalanda

सीबीआई की टीम ने नालंदा आयकर दफ्तर में छापेमारी कर आईटीओ अधिकारी को हिरासत में लिया है. उक्त अधिकारी के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी. जिसके बाद सीबीआई की एसीबी की टीम ने ये कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर..

आयकर कार्यालय बिहार शरीफ
आयकर कार्यालय बिहार शरीफ

By

Published : Aug 18, 2023, 1:54 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में सीबीआई ने आयकर दफ्तर में छापेमारी की है. एसीबी की टीम ने बिहारशरीफ स्थित आयकर विभाग कार्यालय पहुंची. जहां करीब 5 घंटे तक दफ्तर में कागजातों की जांच पड़ताल की. उसके बाद एसीबी की टीम आईटीओ ऑफिसर को हिरासत में लेकर पटना रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय डाक विभाग गबन मामला, आरोपियों के ठिकानों पर CBI की रेड

आयकर दफ्तर में सीबीआई की छापेमारी: दरअसल, विजेंद्र कुमार ने सीबीआई के एसीबी टीम को शिकायत किया था. उसी की जांच के लिए टीम देर शाम पहुंची थी. उन्होंने एक आईटीओ अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि कागजात की शुद्धिकरण के लिए 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है. इसी मामले की जांच को लेकर एसीबी की टीम बिहार शरीफ स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में पहुंची.

आईटीओ अधिकारी के खिलाफ मिली थी शिकायत: आयकर कार्यालय में देर शाम जैसे ही एसीबी की टीम पहुंची, वहां मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया. सीबीआई के एसीबी टीम ने कार्यालय छापेमारी की. इसके साथ ही एसीबी ने धर्मेंद्र के आवास की भी जांच करने पहुंची. वहां जांच टीम ने कई कागजात को खंगाला. उसके बाद सीबीआई ने आईटीओ अधिकारी धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया.

आईटीओ अधिकारी को लेकर पटना गई सीबीआई: बता दें कि पटना से दो गाड़ियों से सीबीआई की एसीबी की टीम नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित आयकर दफ्तर में पहुंची थी. जहां जांच पड़ताल करने के बाद एसीबी ने आईटीओ अधिकारी धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया और अपने साथ लेकर देर रात ही पटना चली गई. इस दौरान एसीबी की टीम ने पत्रकारों से किसी भी प्रकार की बातचीत करने से परेहेज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details