नालंदाः नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. अस्थावां के बाईपास सड़क पर हादसा (Car Fell from Bridge in Nalanda 5 People Injured) हो गया. एक लड़की को बचाने के चक्कर में जायलो कार पुल के नीचे गिर गई. इस घटना में सवार सभी 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद कार के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. सभी लोगों का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें- वाकई में दिल दहला देने वाला है यह VIDEO : देखिए किस तरह धू-धूकर जल रही बस, जान बचा रहे यात्री
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जायलो कार पर सवार सभी लोग निजाय से माफी गांव आ रहे थे. इसी दौरान अस्थावां बाईपास के पास लड़की को बचाने के चक्कर में जायलो कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. जिसमें 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी का इलाज अस्थावां के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद क्रेन के सहारे पुल के नीचे से कार को निकाला गया.